ये है दुनिया का सबसे मंहगा फोन
DUNIYA KA SABSE MAHANGA PHONE
इस फोन को फैलकॉन (Falcon)कम्पनी ने डिजाइन किया है। जबकि इसकी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Apple है।
ये दुनिया का सबसे लग्जरी और महंगा स्मार्टफोन है। ऐसे फोन कस्टमाइज तरीके से बनाए जाते हैं, इसको i phone 6 को कस्टमाइज करके तैयार किया गया है, इस फोन में 24 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है, फोन को स्पेशल बनाने के लिए इसमें डायमंड लगाए गए हैं, फोन का केस भी प्लेटिनम और रोज गोल्ड से तैयार किया गया है।
इस मोबाइल के महंगे होने की प्रमुख वजह इसके पीछे लगा पिंक डायमंड है। एप्पल लोगो (logo) और iPhone एन्ग्रेविंग के बीच लगा ये डायमंड सबसे महंगे हीरों में से एक है। जो इसे खास बनाती हैं, इस फोन की कीमत एक प्लेन से भी ज्यादा है।
इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक यह फोन दुनिया का यह सबसे मंहगा मोबाइल Bespoke सीरीज का हिस्सा है। इस कीमत में एक प्राइवेट प्लेन आ सकता है।
* दुनिया का दुसरा सबसे मंहगा फोन
इसके बाद दुसरे नंबर पर iPhone 4S Elite Gold दुनिया का दूसरा सबसे मंहगा फ़ोन हैं - इस फोन की कीमत 0.940 करोड़ रुपये है, इस फोन को Stuart Hughes ने डिजाइन किया है,
iPhone 4S Elite Gold में 500 के करीब हीरे लगे हैं, ये फोन 24 कैरेट गोल्ड से बनकर तैयार किया गया है, फोन में Apple के logo पर 53 हीरे लगाए गए हैं, खास बात ये है कि इस फोन में प्लेटिनम के साथ डायनासोर के हड्डी का असली टुकड़ा भी यूज किया गया है, ये फोन पूरी तरह से कस्टमाइज करके बनाया गया है।
ये हैं दुनिया की सबसे महंगी कार


0 Comments