दुनिया का सबसे विशाल बांध(डैम)world's largest dam
DUNIYA KA SABSE BADA DAM
दुनिया में बहुत सारे बड़े बड़े मानव निर्मित बांध(डेम )हैं, और दिन प्रति दिन इनकी संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। क्यों कि जिस तरह से जनसंख्या में वृद्धि हो हो रही है उस हिसाब से उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति भी जरुरी हैं।
दुनिया का सबसे बड़ा बांध 'थ्री गर्जीज बांध' हैं जो चीन के हुबेई में यांग्तजी नदी पर स्थित है, ।
थ्री गर्जीज बांध की विशेषताएं।
1. थ्री गर्जीज बांध की लंबाई 335 मीटर और ऊंचाई 181 मीटर है।
2. इस बांध में 22500 मेगावाट की उर्जा उत्पन्न करने की क्षमता है।
3. इस विशाल बांध को बनाने में ढाई लाख करोड रुपए से भी ज्यादा की लागत आई थी, और करीबन 63000 टन स्टील का इस्तेमाल हुआ है।
4. इस बांध का निर्माण कार्य 1994 में शुरू हुआ था, और 2012 में बनकर तैयार हो गया था।
5. इस बांध पर 34 हाइड्रो पावर टर्बो जरनेटर लगे हैं जिसकी मदद से बिजली का उत्पादन किया जाता है।
6. माना जाता है कि यह बांध भूकंप का झटका भी सहन कर सकता है, लेकिन अगर कभी टूट भी जाए तो लगभग 3 करोड लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है।
7. यह जिस यांग्जी नदी पर बना है यह नदी दुनिया की तीसरी सबसे लंबी नदी मानी जाती है, और यह चीन की सबसे बड़ी नदी भी है ।
8. कुछ आंकड़ों के अनुसार इस नदी की लंबाई 6300 किलोमीटर है।
यह नदी चीन के सिखों के पहाड़ी क्षेत्र से निकलकर पश्चिम से पूर्व की ओर बहती हुई पूर्वी चीन सागर में गिरती है, इसे चीन में 'यांग्तजी' भी कहा जाता हैं।
दुनिया का सबसे ऊंचा बांध
NUREK DAM ,Tajikistan
अगर हम दुनिया के सबसे ऊंचे बांध की बात करे तो NUREK Dam दुनिया का सबसे ऊंचा बांध हैं।
यह बांध तजाकिस्तान की VAKHSH नदी पर बना है, इसकी ऊंचाई 300 मीटर है, और लंबाई 700 मीटर है इसका निर्माण 1961 में किया गया था।
इस बांध से 3015 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाता हैं।
दुनिया का सबसे लंबा बांध
YACYRETA DAM, अर्जेटीना
दुनिया के सबसे लंबे बांध(डैम)की बात करे तो YACYRETA DAM दुनिया का सबसे लंबा बांध हैं, यह बांध पराना नदी पर बना हैं इसकी लम्बाई 808 मीटर है।
इस बांध का काम 1983 में शुरू हुआ था, लेकिन किसी कारण वस इसे रोक दिया गया। उसके बाद 1994 फिर में इसका काम चालू किया गया और 1998 तक काम पूरा होने के बाद इसे चालू किया गया। इस बांध से 3100 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाता हैं।

0 Comments