world's most expensive stock (share) दुनिया का सबसे मंहगा शेयर कौनसा है.?

  शेयर मार्केट की दुनिया का सबसे मंहगा शेयर,

      DUNIYA KA SABSE MAHANGA SHARE 


नमस्कार दोस्तों 

क्या आप शेयर मार्केट के बारे में जानते हैं, अगर इसका उत्तर हां मे है, तो आपको यह जानकारी बेहद रोचक लगेगी,शेेेयर मार्केट में लोग कई तरीकों से पैसा कमाते हैं, कुछ लॉन्ग टर्म कुछ शॉर्ट टर्म एंड कुछ इंट्रा डे की तरह है, इसमें हर कंपनी के शेयर का अलग-अलग भाव होता है, वह उसे कंपनी पर निर्भर करता है, आज हम बात करने वाले हैं दुनिया की सबसे महंगे शेयर के बारे में, जिसकी एक शेयर की कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे,

ज्यादातर रिटेल निवेशकों का सस्ते शेयर पर अधिक निवेश होता है, लेकिन जिस शेयर की बात कर रहे हैं उसकी तो हम कल्पना भी नहीं कर सकते! 


दुनिया का सबसे मंहगा शेयर 

दुनिया का सबसे महंगा शेयर बर्कशायर हैथवे इंक (Berkshire Hathaway Inc.)कंपनी का है, इसकी एक शेयर की कीमत लगभग 3.5 करोड़ रुपए हैं। यह कम्पनी न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज पर रजिस्टर्ड (लिस्टिंग) है!

दुनीया का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज 

इसी में अगर हम स्टॉक एक्सचेंज की बात करे तो दुनिया का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज हैं।

बर्कशायर हैथवे का मुख्यालय ओमाहा नेब्रास्का अमेरिका में स्थित हैं।

इस कंपनी की शुरुआत 1939 में हुई थी, लेकिन बर्कशायर हैथवे को 1965 में बफेट ने खरीदा था, उस समय कंपनी के शेयर की कीमत $20 से कम थी, इस कंपनी में बफेट की 16% हिस्सेदारी है, 

इस कंपनी में 372000 कर्मचारी काम करते हैं,

 वॉरेन बफेट का जन्म 30 अगस्त 1930 को हुआ था। बफेट के बारे में कहा जाता है कि बफेट जिस कंपनी में निवेश करते हैं उस कंपनी के दिन बदल जाते हैं,


कंपनी का कारोबार 

*यह कंपनी इंश्योरेंस प्रॉपर्टी यूटिलिटीज एनर्जी रेल कॉरपोरेशन फाइनेंस और डिटेलिंग सर्विसेज लब्ध करवाती है,

*यह कम्पनी यूनिफॉर्म जूते का भी वितरण करती हैं,

*यह कम्पनी बिजली और गैस में उपयोग की जाने वाली वस्तुओं का भी वितरण करती हैं

*यह कम्पनी वैक्यूम क्लीनर और आभूषण को भी बेचती हैं।

*बर्फशायर की कम्पनी समाचार पत्र का भी प्रकाशन करती हैं! 

अगर हम भारत की बात करे तो यह पर 2 स्टॉक एक्सचेंज हैं

BSE (Bombay stock exchange)और NSE (national stock exchange)

अगर हम भारत के सबसे बड़े शेयर की बात करे तो,भारत का सबसे बड़ा शेयर MRF का हैं, जिसकी 1 शेयर की कीमत दिसंबर 2022 तक 88500 रूपए हैं।

MRF एक टायर बनाने की कम्पनी है।



Post a Comment

0 Comments