दुनिया का सबसे ताकतवर परमाणु हथियार,world's most powerful nuclear weapon,jar bum

 दुनिया का सबसे खतरनाक परमाणु बम कौनसा है.?

दुनिया का सबसे ताकतवर हथियार कौनसा है, दुनिया का सबसे बड़ा हथियार।

नमस्कर दोस्तों 

वैसे तो आजकल दुनिया में बहुत बड़े बड़े और आधुनिक हथियार हैं, हर कोई देश अपनी रक्षा के लिए अपनी क्षमता के हिसाब से हाथियार खरीदते हैं, और हाथियार बनाते हैं , हाथियार के मामले में अमेरिका को सुपर पॉवर माना जाता हैं, लेकिन आज हम बात करने वाले है दुनिया के सबसे बड़े और ताकतवर बम की, क्या आप जानते हैं, दुनिया के सबसे बडे़ बम का नाम क्या हैं, तो चलिए जानते हैं दुनिया के सबसे ताकतवर बम के बारे में

दुनिया का सबसे बड़ा बम जार बम हैं। जिसे RDS- 220 हाइड्रोजन बम भी कहा जाता हैं।




दुनिया का सबसे ताकतवर बम जार बम था,(RDS- 220 हाइड्रोजन बम) इसे बमों का राजा भी कहा जाता है, 

जार बम की खासियत 

* जार बम को 30 अक्टूबर 1961 को सोवियत संघ द्वारा  टेस्ट किया गया,

*इस बम को टेस्ट करने के लिए सोवियत लड़ाकू जहाज तुपोलोव - 95( Tu-95 ) ने करीब 10 किलोमीटर ऊंचाई से पैराशूट के जरिए इसे जेमलिया द्वीप पर गिराया , 

*इसे पैराशूट से इस लिए गिराया ताकि विस्फोट से पहले तस्वीर ले रहे विमान सुरक्षित दूरी तक पहुंच जाएं,

* यह बम पैराशूट से गिराने के बाद विमान 50 किलोमीटर की दूरी पहुंचने के बाद भयंकर विस्फोट हुआ था जिससे पूरी दुनिया दहल उठी थी,

*इस बम का टेस्ट करने के 100 किलोमीटर के दायरे में सब जल गया था।

*जहा पर इसका परिक्षण किया गया वहा से 100 किलोमीटर दूर तक घरों के शीशे टूट गए थे, 

* इस हादसे के बाद 1963 में एटमी बम के खुले में परीक्षण पर रोक लगा दी गई,

*इस बम को बनाने में सखारोव नाम के व्यक्ति का योगदान रहा था, 

लेकिन परिक्षण के बाद उन्हें ऐसा लगा की यह बम दुनिया में तबाही ला सकता हैं,   इसके बाद इन्होंने परमाणु बम के परिक्षण के खिलाफ हो गए थे, जिसके कारण इन्हें शान्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इसका वजन 27000 किलोग्राम यानी 27 टन था और इसकी लंबाई 8 मीटर यानी 26 फीट थी ।



Post a Comment

0 Comments