दुनियां के अजीबो गरीब कानून।
strange laws of the world
दुनिया में अनेक तरह के अजीबो गरीब कानून हैं, हर जगह सरकार बदलती रहती हैं और नए नए कानून बनते रहते हैं, आज हम आपको ऐसे ही कुछ अजीबो गरीब कानून के बारे में बताने जा रहे हैं,
ये है दुनिया के अजीबो गरीब कानून।
सवाल न 01. ऐसा कौन सा देश है जहां भगवान बुद्ध की तरफ पीठ करके सेल्फी लेना आपत्तिजनक माना जाता है और गैरकानूनी भी हैं.?
उत्तर - श्रीलंका (Shrilanka)
जी हां दोस्तों श्रीलंका में भगवान बुध की प्रतिमा की तरफ पीठ करके फोटो खिंचवाना प्रतिबंध है, उनका मानना हैं की भगवान की तरफ पीठ करना मतलब भगवान का अपमान करना ।यह एक अजीबो गरीब कानून हैं।
सवाल न 02. वह कौन सा देश है जहां पर औरतों के चेहरे को ढकना अवैध माना जाता है.?
उत्तर - डेनमार्क(Denmark)
जी हां दोस्तों डेनमार्क में सन 2018 में बनाए गए कानून के अनुसार पब्लिक प्लेस पर औरतों के चेहरे को ढकने वाले कपड़े पहनना पाबंद है,
सवाल न. 03 वह कौन सा देश है जहां पर रात को 10:00 बजे के बाद टॉयलेट में फ्लैस (बटन दबाना) करना गैरकानूनी है.?
उत्तर - स्विट्जरलैंड (Switzerland)
जी हां दोस्तों सीजर लैंड में रात को 10:00 बजे के बाद टॉयलेट करने के बाद पानी के लिए प्लीज बटन दबाना गैरकानूनी माना गया हैं, क्योंकि वहां की सरकार का मानना है कि इससे ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है,
सवाल न 04. वह कौन सा देश है जहां पर नीले रंग की जींस पहनने पर प्रतिबंध है.?
उत्तर - उत्तर कोरिया (North Coria)
जी हां दोस्तों उत्तर कोरिया के किम जोंग को तो आप जानते ही होंगे, अपनी छवि के लिए मशहूर हैं उन्होंने अपनी संस्कृति को बचाने के लिए नीले रंग की जींस पहनने पर पाबंद लगाया हुआ हैं।
सवाल न.05 वह कौन सा देश है जहां पर महिलाओं का गैर आदमी (व्यक्ति) के साथ हाथ मिलाना अपराध है.?
उत्तर - ईरान(Iran)
जी हां दोस्तों ईरान ही एक ऐसा देश है जहां पर चाहे महिला किसी भी राजनीति में हो, या कोई बॉलीवुड में हो, कोई मायने नहीं रखता लेकिन वह किसी गैर मर्द के साथ हाथ नहीं मिला सकती, ऐसा करने पर अपराध की श्रेणी में आता है,
सवाल न. - 06 वह कौन सा देश है जहां पर बिना शर्ट पहने आप गाड़ी ड्राइव नहीं कर सकते,
उत्तर - थाईलैंड (Thailand)
जी हां दोस्तों थाईलैंड में ड्राइविंग करते समय शरीर पर शर्ट होना जरूरी है, ऐसा ना करने पर अपराध की श्रेणी में आता है।
सवाल न -07 वह कौन सा देश है जहां पर पैसों पर पैर रखना गैरकानूनी है.?
उत्तर - थाईलैंड( Thailand)
थाईलैंड में सही परिवार का दबदबा है और कोई भी व्यक्ति शाही परिवार की छवि को नहीं बिगाड़ सकता हैं, वहां के नोटों पर भी शाही परिवार की तस्वीरें लगी होती है , इसलिए वहा की सरकार द्वारा यह कानून बनाया गया है कि वहां की करेंसी पर कोई भी पैर नहीं रख सकता,
सवाल न - 08 वह कौन सा देश है जहां पर औरतों को ऊंची एड़ी के चप्पल और जूते पहनना प्रतिबंध है।?
उत्तर - ग्रीस(Greece)
यह एक पर्यटक स्थान है जहां पर औरतों को ऊंची एड़ी के चप्पल जूते पहनना प्रतिबंधित है, क्योंकि उनका मानना है कि यह पहनने से परस्पर छेद हो सकते हैं,
ये थे दुनिया के अजीबो गरीब कानून, इसी प्रकार की और अधिक पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे होम पेज में जाए।
तो दोस्तों कैसा लगा हमारा पोस्ट इसके बारे में कमेंट जरुर करे।
धन्यवाद

0 Comments